सीनीयर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने अवैध सबमर्सीबल की मशीन को जब्त कराने में की खानापूर्ति।
September 9, 2019
DC बटाला से बदसलूकी पड़ी महंगी बैंस और समर्थकों पर मामला दर्ज।
September 9, 2019
Show all

अगर नगर बी ब्लॉक में सड़कों पर कब्ज़ा कर खाने पीने का समान बेचने वालो पर पुलिस ने 6 पर पर्चा दर्ज़ कर किया समान जब्त।

सराभा नगर की पुलिस ने किया नगर निगम का काम। वाह वाह क्या बात।

लुधियाना (ब्यूरो):- महानगर में अगर नगर बी ब्लाक में थाना सराभा नगर के सब इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने रेड कर बसंत आईस क्रीम, सोनू गोल गप्पे चाट, सागर सनैक्स, बसंत पाहवा टिक्की चाट, राजा फास्ट फूड, मिस्टर किंग बरगर ओर अन्य पर मामला दर्ज कर सबका सामान ट्रक में उठा जब्त कर लिया है। इन सभी पर आरोप है कि रोजाना अपनी दुकानों के बाहर पच्चीस फीट तक आगे सामान लगाया करते थे। जिस रास्ता बंद हो जाता था। पास ही रधुनाथ हास्पिटल की ऐंबूलैंस और मरीजों को भी रास्ता नहीं मिलता था। वैसे यह काम निगम की तहबाजारी शाखा का है। लेकिन तहबजारी मुलाजिम हफ्ते और महीने की वजह से मशहूर हैं इसी लिऐ यह काम सुरिंदर ने पुलिस के अधिकारों का पालन कर किया। इसकी शिकायत मिलने पर पहले सबके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। फिर सामान उठाया गया। इंस्पैक्टर सुरिंदर ने कहा मैं नहीं चाहता था कि बाद में किसी का फोन आऐ और काम बीच में रोकना पड़े। अब सबका सामान थाने में पड़ा है। और यह संदेश सभी लुधियाना वासियों को वी जाता है। यहां नगर निगम नहीं कारवाई करती वहां लुधियाना पुलिस अपनी आई पर तो सड़कों पर नाजायज कब्ज़ा करने वालो पर ऐसे ही कारवाई हो सकती है।

Translate »