लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो): लुधियाना पुलिस ने राजू के वेहडे़ में 30/10/2019 को नशे में आरोपी द्वारा मासूम बच्चे के साथ कुकर्म के बाद किए हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी को सूलजाते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल दिशा निर्देशों पर एडीसीपी जस्कीरणजीत सिंह तेजा एसीपी संदीप वडेरा थाना प्रभारी अमरजीत सिंह डिवीजन नंबर 6 ने बताया कि 30/10/2019 को अशोक कुमार पुत्र राम केवल गली नंबर 1 राजू दा वेहडा़ बाबा मुकंद स्कूल लुधियाना ने डिवीजन नंबर 6 में शिकायत दर्ज करवाई की मेरे बेटे विश्वास उमर 5 साल के करीब उसके ही पड़ोस में रहने वाले फूल चंद उर्फ पपु ने अगवा कर लिया। प्रैस वार्ता पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार अग्रवाल जी ने बताया की आरोपी फूल चंद उर्फ पपू ने पहले तो मम्सुम बच्चे के साथ कुकर्म किया ।कुकर्म वाले कांड को दबाने के मामले में आरोपी ने मासूम बच्चे का गला तेजधार आरी से काट कर उस मासूम बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी नशे का सेवन करता है यह वारदात भी आरोपी ने नशे में की।आरोपी की पहचान कानपुर निवासी गली नंबर 1 राजू दा वेहडा बाबा मुकंद सिंह स्कूल लुधियाना के रूप में हुई हैं। डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने मुकदमा नंबर 270 धारा 302/377 आईपीसी 4 पोस्को एक्ट दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।