लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल आइपीएस के दिशा निर्देशो पर गलत अंसरो पर कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी जस्किरण जीत सिंह तेजा एसीपी जशन दीप सिंह गिल की निगरानी में थाना सदर के प्रभारी ने मुलाजिमों सहित चोरी के 17 मोबाईल और 2 मोटरसाइकिल सहित 3 चोरों को गिरफ़्तार किया है। एडीसीपी जस्किरण जीत सिंह तेजा ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बताया कि राहगीरों से जबरदस्ती झपट मारी करके लूटपाट करते थे। आरोपी की पहचान साहिल कुमार उर्फ आकाश ,दीपक गंजा पुत्र दशरथ यादव, साहिल बाशिट्ट पुत्र आंनद सिंह लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा न 163 धारा 379-B,34 आईपीसी के तहत थाना सदर में दर्ज कर आगे की करवाई की शुरू कर दी है।