लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर गलत अंसरो पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते डीसीपी क्राइम सिम्रतपाल सिंह,एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल,एसीपी जतिंदर सिंह ने बताया कि डिवीजन न 5 के ए.एस.आई लखविंदर सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस मुलाजिमों सहित ज़ोन डी नहर के पुल लुधियाना पर नाकाबंदी की हुई थी। मुलाजिमों ने नाकाबन्दी के दौरान जब आरोपियों को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से चोरी के 19 मोबाइल बरामद हुए । इनकी पहचान हनी शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी गली न 10 करमसर कॉलोनी राहों रोड और बंटी पुत्र बाबू सिंह निवासी अर्जुनपुर ज़िला हरदोई यूपी निवासी रेलवे स्टेशन लुधियाना के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है आरोपी हनी और बंटी पर पहले वी अलग अलग वारदातों के मामले में एफआईआर दर्ज़ है। यह दोनों आरोपी बस स्टैंड पर सोए हुए मुसाफिरों और नशे में चूर भोले भाले लोगो की जेब से मोबाइल छीना करते थे। और 1000 में बेचा करते थे। दोनों आरोपी नशे के आदी है पुलिस ने इनके पास से चोरी के 19 मोबाइल बरामद कर धारा 379-411- आईपीसी के तहत मुकदमा न. 370 दर्ज़ कर आगे मामले की जांच कर रही है।