लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस ने दुशहरे वाले दिन ट्रांसपोर्ट नगर में आरोपियों द्वारा शरेआम गोलियां चलाने वाले मामले में क्राइम ब्रांच-2 और थाना मोती नगर की पुलिस ने मिलकर आरोपियों को ट्रेस कर हत्या के आरोप में कुल 8 लोगों को नामजद किया है जिसमें से 3 लोगों को गिरफ़्तार कर लिए गया हैं जबकि 5 अभी फरार है। प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सिमरत पाल ढींडसा एसीपी सुरिंदर मोहन इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि दशहरे वाले दिन गुरप्रीत सिंह गोल्डी जोकि डीजे का कार्य करता है ढाबे पर खाना खा रहा था तभी उनका किसी मामूली बात को लेकर दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया जिसके बाद उसे दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिस में तीन लोग ज़ख्मी हो गए थे । घटना के बाद आरोपी हथियार सहित वहां से फरार हो गए थे। आरोपियों की पहचान कृष्ण शाहनी उर्फ लडू प्रेम गली दरेसी रोड सैक्टर 32 ए चंडीगढ रोड और मनप्रीतपाल सिंह उर्फ परेटी जमालपुर और धीरज कुमार उर्फ काका संजय गांधी कॉलोनी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने कृष्णा साहनी उर्फ़ लड्डू के पास से दो पिस्टल 32 बोर मार्का देसी,3 मैगजीन,8 कारतूस जिंदा और मन प्रितपाल सिंह प्रेटी के पास से 1 पिस्टल देसी 32बोर 2 मैगजीन 7 रोंद बरामद किए। पुलिस ने आरोपिओं ख़िलाफ़ मुक़दमा न 260 धारा 307,323,506,148,149 आईपीसी 25/57-54-59 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज़ कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।