मैरिज पैलेसों और समागमों में असला ले जाने पर लगी पाबंधी : सीपी अग्रवाल। चैनल 88
October 22, 2019
त्योहारों के चलते एडीसीपी-1 ने डॉग स्क्वायड के साथ चौड़ा बाजार में की चैकिंग।चैनल88
October 23, 2019
Show all

पुलिस लाइन में शहीदी दिवस पर पुलिस कर्मियों की शहादत को किया नमन।चैनल88


लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सोमवार को पुलिस लाइन में यादगारी दिवस मनाया गया । जहां आतंकवाद के समय में शहीद हुए 117 मुलाजिमों को सलामी भी दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ,पूर्व डीजीपी डीआर भट्टी और डीसीपी कपूर ने शहीदों की प्रतिमाओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कमिश्नर अग्रवाल ने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले मुलाजिमों की शत – शत नमन हैं, इन्होंने अपने परिवारों से पहले देश की साख को देखा और मौत को गले लगा लिया । उन्होंने कहा कि बाकि के मुलाजिमों के लिए भी शहीदी एक प्रेरणा है। लिहाजा अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए मुश्किलों की परवाह नहीं करनी चाहिए । इसके बाद सीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं । कुछ ने बताया कि उन्हें नौकरी नहीं मिली और कुछ ने क्वाटर संबंधी परेशानियां बताई । जिन्हें सुनने के बाद सीपी ने उनका समाधान तुंरत करवाने का भरोसा दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग उनके साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़ा है । इस मौके पर डीसीपी अश्वनी कपूर , डीसीपी ट्रैफिक सुखपाल बराड़ , डीसीपी डिटेक्टिव सिमरतपाल सिंह ढींढसा ,एडीसीपी दीपक पारिक,एडीसीपी जसकरन सिंह तेजा, एसीपी मनदीप सिंह, एसीपी रंजीत सिंह, एसीपी जशन गिल व बाकी के अधिकारी मौजूद रहे ।

Translate »