फिल्मी स्टाईल में 87360 हजार की मोटरें लेकर फरार। सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज ।
फिल्मी स्टाईल में 87360 हजार की मोटरें लेकर फरार। सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज ।
लुधियाना:-ढोलेवाल चौंक फलाई ओवर के नीचे बीते मंगलवार को फिल्मी स्टाईल में ठगी की गई। यहां स्थित संदीप सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कॉन्ट्रैक्ट वर्क्स की दुकान पर सूनाम शहर जिला संगरूर से मनजिंदर नामक वयक्ति आया ओर बीस मोटरों का सौदा करीब 87360 हजार में तय हुआ। बीस पीस गिन कर गाडी में रखवाने के बाद अपने ही ड्राईवर को चैक दिया कि जाकर पैसे बैंक से लेकर आओ तब तक मैं यहीं दुकान पर ही रूकता हुं। मोटरें ओर चैक लेतर ड्राईवर चला गया तो मनजिंदर दुकान पर बैठ चाय पीने लगा। चाय पीने के बाद वाशरूम का कह गायब हो गया। काफी देर वापिस नहीं आया तो पीडितों ने इस ठगी की सुचना पुलिस को दी। यह पूरा घटनक्रम आफिस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी के कैमरों में कैद हुआ है। दुकानदार का आरोप है कि हमने थाना डिवीजन न 6 में तैनात ए एस आई बलविंदर सिंह राम को मनजिंदर सिंह के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत वी दी। पुलिस इस पूरे घटाक्रम की सीसीटीवी फुटेज वी चैक की। पर शिकायत दर्ज करवाने के 2 दिन के बाद वी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।
उधर डिवीजन न 6 के थाना प्रभारी अमरजीत सिंह से इस मामले के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मोटर को ले जाने वाला ग्राहक संदीप सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कॉन्ट्रैक्ट वर्क्स को अच्छी तरह से जानता है। उनका आपस में लेन देन हैं। शिकायत मिलने पर हमने परवाना भेज दिया है। मामले की पूरी इन्वेस्टिगेशन के बाद ही आगे की कोई कारवाई करेगे।
इस मामले के बारे में जब मनजिंदर सिंह से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले को जूठा बताया । और हॉस्पिटल के अंदर किसी जरूरी काम को लेकर 20-25 मिनट बाअद खुद बैक काल करने को कहा पर उस समय दौरान कोई फोन नहीं आया।जब उसको दोबारा पत्रकार दोबारा फोन करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल नंबर नहीं मिला रहा था।