लुधियाना,8 अप्रैल,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महावीर सेवा संस्थान की ओर से एक शिष्टमंडल लुधियाना के कर्मठ पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल जी के निवास स्थान पर जाकर मिला करोना वायरस एवं कर्फ्यू के दौरान होने वाली गतिविधियों एवं दिक्कतों के बारे में विचार विमर्श हुआ इसी के साथ साथ समाज सेवी संस्थाओं को आने वाली दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया गया यह भी बताया गया कि आज जैन समाज की ओर से रोजाना हजारों जरूरतमंद लोगों के लिए ताजा भोजन तैयार कर प्रशासन के पूर्णता सहयोग से बंटा जा रहा है इसी के साथ साथ खाद्य सामग्री के पैक, मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां ,अभी अन्य जरूरत का सामान घर घर जाकर दिया जा रहा है कमिश्नर साहब ने जैन समाज की ओर से की जा रही सेवाओं की भूरी भूरी अनुमोदना के साथ-साथ यह भी निवेदन किया कि जैन समाज इसी तरह समाज की सेवा के लिए हमेशा अपना योगदान देता रहेगा और अपनी यह सेवाएं जब तक करोना वायरस जैसी बीमारी का हल नहीं हो जाता इसे जारी रखने में पूर्णता सहयोग करेगा समाज कल्याण के लिए यह करना बहुत जरूरी है राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति विपिन जैन ने कमिश्नर साहब को आशु भाषण दिया कि जब तक कोरोना वायरस जैसी बीमारी का अंत नहीं हो जाता तब तक पैसे के कारण सेवा के कार्य नहीं रुकेंगे इस मौके पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में कमिश्नर आपको भगवान महावीर स्वामी जी का चित्र भी भेंट किया गया इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर विपन जैन संस्थान के सह मंत्री सुनील गुप्ता एवं राजन चोपड़ा उपस्थित थे।