महिलाओं के कानों से बालियां झपटने वाला आरोपी पुलिस ने किया काबू।चैनल88
October 15, 2019
आशिक व उसके दोस्त संग मिल पत्नी ने पति को तेजधार सुए से उतारा मौत के घाट। 3 गिरफ़्तार;2 पुलिस कर्मी सस्पेंड।
October 15, 2019
Show all

दाखा में मनप्रीत अयाली की जीत का किया दावा;सुखबीर बादल।चैनल88

एक सिख की पगड़ी उतारने के मामले में कांग्रेस को लताड़ा

लुधियाना, चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के एक मंत्री दुआरा एक सिख की पगड़ी उतारने पर पार्टी को लताड़ते हर कहा है कि जो कांग्रेस श्री अकाल तख्त साहिब पर टैंकों-तोपों से हमला करवा सकती है। उसके द्वारा किसी सिख की पगड़ी उतारना कोई बड़ी बात नहीं है। दाखा विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह एयाली के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सुखबीर ने बीते दिनों दाखा विधानसभा क्षेत्र के गांव बद्दोवाल के युवक को कथित तौर पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा थप्पड़ मारने और पगड़ी उतारने की घटना पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया। भाषण के दौरान सुखबीर ने सुल्तानपुर लोधी में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर मंच लगाने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार बनाने के 3 महीने बाद श्री दरबार साहिब में माथा टेकने गए थे। उनके घर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश नहीं है। ऐसे में जिन्हें सिख मर्यादा का नहीं पता, वह कैसे अकाली दल के काम में रुकावट डाल सकते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आप अब पंजाब में कहीं भी नहीं दिखती। सुखबीर ने मनप्रीत एयाली की जीत का दावा किया और कहा कि 2022 में अकाली दल की सरकार बनने पर दाखा विधानसभा क्षेत्र में नोटों से भरे ट्रक विकास के लिए भेजेंगे।

Translate »