State Bank of india । देश की सबसे बड़े बैंक SBI को कुल 2416 करोड़ रुपये का घाटा:, पढ़िए पूरी ख़बर
February 10, 2018
रेलवे के 13 हजार कर्मी होंगे बर्खास्त:, पढ़िए पूरी ख़बर
February 10, 2018
Show all

मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन (लुधियाना) पंजाबी भाषा साहित एवं समाचार पर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया

लुधियाना:-मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन लुधियाना में 8 फ़रवरी 2018 को गोल्डन जुबली वर्षगाठ के अवसर पर समागमों की पंक्ति का आरंभ विष्विकरण के सदर्भ में पंजाबी भाषा,सहित एवम् सब्याचार विषय के अन्तर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के साथ हुआ इस संगोष्ठी के प्रोफेसर गुरभजन सिंह गिल चेयरमैन लोक विरासत अकादमी सेवानिवृत प्रधान ,(पंजाबी सहित अकादमी) लुधियाना के मुखय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रोफेसर सुरिंदर कुमार, दवेश्चर (पंजाब विश्वविदयालय चंडीगड़) प्रोफेसर सुखविंदर सिंह संधा ( रीजनल सेंटर G.N.D.U जालंधर) डॉ खेल सिंह ( दिल्ली विश्ववद्यालय दिल्ली) और डॉ रविन्द्र रवि ( दिल्ली विश्ववद्यालय दिल्ली) विषय विशेषण के रूप में उपस्थित हुए।इस संगोष्ठी में विभि्न कोलजो के 70 लगभग अध्यापकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए कॉलेज प्रिंसिपल साहिबान और कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान और सचिव ने आए अतिथियों का धन्यवाद किया।

 

Translate »