Channel88news:-Date:-05/01/2018
लुधियाना:-विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल द्वारा आज माननीय कमिश्नर और ADCP जी को चाइनीज डोर के खिलाफ ज्ञापन दिया गया । जिसमें चाइनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की माँग की गई,, यह डोर समस्त समाज,, पक्षियों तक के लिए जानलेवा है, हर वर्ष इससे कई जानें जाती हैं अधिकारियों ने विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं यह आश्वासन दिया कि इस डोर को बेचने वालों पर अब और भी सख्त शिकंजा कसा जाएगा।