Show all

मंन्त्री ओमप्रकाश यादव ने किया निःशुल्क चिकित्सालय का किया उद्धघाटन

नारनौल17 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु / नवीन बंसल):- प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने दी सरदार वल्लभभाई पटेल आर्युवेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सालय का पीराआगा मौहल्ले में रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों का निशुल्क गरीब व बेसहारा लोगों के साथ-साथ आम लोगों का इलाज के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन किए जाने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायनों में दूसरों की भलाई के लिए जीना ही जीवन है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी पुण्य कमाई में से धर्म-कर्म व मानव की भलाई व उत्थान के लिए पैसा जरूर लगाना चाहिए। दान करने व धर्म कर्म में पैसा लगाने से कभी भी मनुष्य का धन कम नही होता,अपितु भगवान उन्हें दौगना करके लौटाते है। जिस तरह सरदार वल्लभभाई पटेल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्युवेदिक पद्धति द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है इससे लोगों में एक धर्म और कर्म के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके चौधरी धर्मपाल, इन्जि. डिजेन्द्र कुमार, रोहताश चेयरमैन,डा.सुनील,मेजर ईश्वर सिंह बजरंग लाल अग्रवाल व मदन गोगिया आदि उपस्थित थे।

Translate »
फिर से राहुल गांधी की ताजपोशी को तैयार कांग्रेस !- अजय माकन बने राजस्थान के प्रभारी
August 18, 2020
केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर कर रही है विचार, जानिए क्या है कारण
August 18, 2020