सोनीपत (खरखौदा) ब्लाक में गेहूं वितरण का 93.04 प्रतिशत काम पूरा
July 3, 2020
सोनीपत के बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 115 मरीजों का उपचार-श्याम लाल पूनिया
July 3, 2020
Show all

विधायक मोहन लाल बाड़ोली ने चाईनिज ऐप का विकल्प उपलब्ध करवाने वाले युवा को किया सम्मानित

वीआईटी वेल्लोर में पढऩे वाले सोनीपत के ईशान चावला ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकसित किया ऐप

वी स्पोट ऐप डाऊनलोड करने पर सभी चाईनीज एप की जानकारी देकर उनके विकल्प की भी मिलती है जानकारी

सोनीपत, 02 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- भारत सरकार द्वारा 59 चाईनीज ऐप को बैन करने के बाद देश के लोगों को उनके विकल्प की जानकारी देने वाला ऐप विकसित करने वाले सोनीपत के युवा ईशान चावला को गुरुवार को विधायक मोहन लाल बड़ौली ने सक्वमानित किया। उन्होंने अपने मोबाईल में यह ऐप डाउनलोड कर इसे विधिवत तौर पर शुरू भी किया।
इस दौरान विधायक मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि ईशान चावला सोनीपत की ओमेक्स सिटी में अपने परिवार के साथ रहता है। राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ ईशान ने अपने तीन दोस्तों युवराज शेखावत निवासी चुरू राजस्थान, सात्विक निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ और एनए परासाना वेंकटेश्वर निवासी चेन्नई के साथ मिलकर यह वी-स्पोट ऐप डाऊनलोड किया है। विधायक ने बताया कि इस ऐप के डाउनलोड करने के बाद यह सभी चाईनीज ऐप के विषय में जानकारी देकर डिलीट करने का आप्सन देता है और उनके भारतीय ऐप को डाउनलोड करने के विकल्प की जानकारी भी देता है।यह https://codehard2k20.blogspot.com/p/v-support.html पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।
इस दौरान विधायक ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और इन्हीं युवाओं की बदौलत आज भारत विश्व शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार ने जो 59 चाईनीज ऐप को बैन करने का निर्णय लिया है वह पूरी तरह से राष्ट्र के हित में हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस कदम की सभी लोगों ने सराहना कि है और चाईनीज सामान ही नहीं बल्कि हमें इस तरह के ऐप भी भारतीय प्रयोग करने होंगे। इस अवसर पर आजाद नेहरा, रविंद्र दिलावर, तरूण चावला, सरपंच मदन लाल, राकेश खेवड़ा, राजेश सरपंच, सत्यप्रकाश सहित कई व्यक्ति मौजूद थे।

Translate »