विधायक बड़ौली ने कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया
जागरूकता अभियान चलाते हुए विधायक मोहनलाल बड़ौली ने नाहरा गांव में किया पौधारोपण
योग दिवस मनायें घर पर,सूर्यग्रहण मेले पर न जायें कुरूक्षेत्र: विधायक
राई (सोनीपत), 20 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग के आह्वान को जीवन में धारण करें। सोशल डिस्टेंसिंग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायें। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर हम खुद को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से संरक्षित कर सकते हैं।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने नाहरा गांव में पौधारोपण भी किया। नाहरा के अलावा उन्होंने नाहरी तथा अन्य कई गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत किया।
जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई को जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद महत्वपूर्ण उपाय है। इसीलिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने भी जनता का आह्वान किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए जीवन यापन करें। लोगों को हाथ मिलाना बंद ही रखना चाहिए। एक-दूसरे से मिलते समय पर्याप्त दूरी बनाये रखते हुए बातचीत करें। हर स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की जरूरत है।
राई हलका विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी ने आपदा की स्थिति पैदा कर दी है। इससे निपटने के लिए जनसहयोग अपेक्षित है। लोगों को बिना उचित कारण के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि घर से निकलें तो मास्क अवश्य लगायें। सैनेटाईजर का नियमित रूप से उपयोग करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से अवश्य धोते रहना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस के लक्षणों वाले लोगों की सूचना तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें। इस प्रकार की जानकारी देने के लिए हैल्पलाईन नंबर-1950 पर दी जा सकती है।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सोनीपत में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से साथ साझा करें, ताकि ऐसे लोगों की जांच करवाई जा सके। विशेष रूप से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों की सूचना दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई भी की, जिनके समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि कुरूक्षेत्र में इस बार 21 जून को सूर्यग्रहण मेले पर आम जनमानस का प्रवेश निषेध किया गया है। इसलिए लोगों को कुरूक्षेत्र नहीं जाना चाहिए। सूर्यग्रहण मेले का न्यूज चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। अत: श्रद्धालुगण सीधा प्रसारण से कुरूक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भी इस बार सार्वजनिक तौर पर नहीं किया जा रहा। इस बार योग दिवस डिजिटल रूप में मनाया जा रहा है। आम जनमानस अपने घरों में रहकर ही योग दिवस मनायें।
इस अवसर पर आनंद सिंह दहिया, भाजपा के ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल वर्मा, महाबीर, सोनू, रामचंद्र, उमेश दहिया उर्फ टोनू, नवीन, विक्की, रितेश, जगबीर, ईश्वर, सुल्तान सिंह, रमेश प्रधान, मंजीत प्रधान, मुकेश तथा नीलू प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।