सोनीपत जिला प्रशासन के पास 3758 पीपीई किट उपलब्ध। चैनल88
June 15, 2020
सोनीपत में एमएसएमई कैंप आयोजित करने की होगी अनुमति। चैनल88
June 15, 2020
Show all

सोनीपत में मोबाईल हैल्थ टीमों ने 425 लोगों के स्वास्थ्य की जांच।चैनल88

सोनीपत, 15 जून 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल हैल्थ टीमों ने 425 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि इनमें 311 व्यक्तियों में कोई बीमारी नहीं मिली। लेकिन 114 लोग सामान्य बीमार मिले, जिन्हें मौके पर ही दवाई दे दी गई है। जांच के दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस के लक्षण किसी भी जांचे गए व्यक्तियों में नहीं मिले। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करायें।

Translate »