सोनीपत, 02 जुलाई 2020, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल): उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि गुरूवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल हैल्थ टीमों ने 521 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि इनमें 456 व्यक्तियों में कोई बीमारी नहीं मिली। लेकिन 67 लोग सामान्य बीमार मिले, जिन्हें मौके पर ही दवाई दे दी गई है। जांच के दौरान कोविड-19 कोरोना वायरस के लक्षण किसी भी जांचे गए व्यक्तियों में नहीं मिले। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करायें।