हर सीएचसी में आईसोलेशन बैड की करें व्यवस्था: उपायुक्त पूनिया
कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सिजन बैड करें स्थापित
उपायुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने सिविल सर्जन को मोबाईल हैल्थ टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग में वृद्धि के लिए मोबाईल हैल्थ टीमें बढ़ानी होंगी। ऐसा करके हर जरूरत वाले स्थान पर सैंपलिंग करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने जरूरी संसाधनों में वृद्धि के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त पूनिया मंगलवार को अपने कार्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर सोनीपत की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पोजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करनी होंगी। इसके लिए कोविड केयर सेंटरों में भी वृद्धि करने की जरूरत है। उन्होंने वर्तमान स्थिति के साथ संभावित स्थिति को लेकर भी विस्तार से मंथन किया।
उपायुक्त पूनिया ने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में आईसोलेशन बैड की व्यवस्था तुरंत प्रभाव की जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि आवश्यकता हुई तो इनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में वैकल्पिक कोविड केयर सेंटर की संभावनाएं भी चिन्हित करें।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे सभी कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सिजन बैड स्थापित करें। उन्होंने सैंपलिंग में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने उपचाराधीन मरीजों के भोजन को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम आशुतोष राजन, सिविल सर्जन डा. बीके राजौरा, नोडल अधिकारी डा. दिनेश छिल्लर, डा. जयकिशोर, डा. गीता दहिया, डा. नीरज, डा. टीना आनंद आदि चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।