राई हलके में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ करने के दिए निर्देश;राई में ट्यूबवैलों की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे अलग से
राई, 25 जून 2020, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राई हलके में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए हलके में गांवों में ट्यूबवैल कनैक्शनों की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को अलग से करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा होने के बाद हलके में बिजली की आपूर्ति बेहतरीन हो जाएगी, जिससे लोगों की बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी।
विधायक बड़ौली गुरूवार को बिजली निगम के अधिकारियों की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विशेष रूप से राई हलके में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। विधायक ने हलके के हर गांव व हर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिजली लोगों की अनिवार्य आवश्यकता है, जिसे पूरा किया जाएगा। इस दिशा में कारगर कदम बढ़ा दिये गये हैं। भविष्य में लोगों को बिजली संबंधी समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी, जिसके अंतर्गत ट्यूबवैलों (खेतों में) को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अलग से की जाएगी।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने इस दौरान आम जनमानस का आह्वान किया कि वे म्हारा गांव-जगमग गांव योजना का पूरा लाभ उठायें। योजना के तहत गांवों में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जाती है। इसके लिए ग्रामीणों को बिजली के मीटर घरों के बाहर लगवाने होंगे। योजना के तहत आने वाले गांवों में लोगों को बिजली आपूर्ति संबंधित समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन योजना है। लोगों को बढ़-चढक़र योजना का लाभ उठाना चाहिए।
इस दौरान विधायक ने लोगों से अपील की कि वे अपने बिजली के बिल समय पर अदा करें। इससे प्राप्त होने वाले राजस्व से बिजली आपूर्ति की सुविधा को और बेहतरीन करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर बिजली निगम के एसई मुकेश चौहान , एक्सईएन मनिंद्र कादयान, जे सी शर्मा तथा बहालगढ़ के एसडीओ, राई के एसडीओ और कुंडली के एसडीओ, मुरथल के एसडीओ आदि अधिकारीगण मौजूद थे।