लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):-“मॉडल युवा संसद” का दूसरा दिन पूरे जोश और उत्साह के साथ आरंभ हुआ। इसका मुख्य उद्धेश्य नव-ऊर्जा से भरपूर युवाओं को देश में मौजूद समस्याओं पर विचार-विमर्श एवं उनके हल खोजने हेतु एक मंच प्रदान करना है। सत्र का आरंभ देश के अलग-अलग कोनों से आये प्रतिनिधियों की ऊर्जा एवं जोश के साथ हुआ। लोकसभा के प्रमुख दो ऐजेंडे रहे ; जिसमें पहला ऐजेंडा हाल ही में सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए गए 10% आरक्षण की समीक्षा एवं दूसरा ऐजेंडा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय शिक्षा प्रणाली की समीक्षा रहा।
इस मौके पर आयोजित पैनल-चर्चा ज्ञान वृद्धि का केंद्र बनी। जिसमें मौजूद मनीष तिवारी (इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सांसद) श्री कमल शर्मा (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष , बीजेपी) , श्री मनोरंजन कालिया (पूर्व कैबिनेट मंत्री , पंजाब) ,श्री राकेश पंडेल (विधायक उत्तरी लुधियाना) के साथ श्री पवन दिवान (चेयरमैन , पंजाब लार्ज इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड) , श्री विमल सम्बली (प्रेस सचिव , मुख्यमंत्री), श्री जतिंदर मित्तल (जिला महासचिव, भाजपा, लुधियाना), श्री राजन कपूर (अध्यक्ष , श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा संस्थान) ने अपने राजनैतिक विचार साझा किए। इस पश्चात आयोजित प्रश्नोत्तरी राउंड में मेहमानों ने प्रतिनिधियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर दिया।
“मॉडल युवा संसद” पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र रवितेज सिंह , करिश्मा कपूर , पारस आहलुवालिया , साहिल अरोड़ा द्वारा की गई एक सराहनीय पहल है ।