The New Day Dance & Fitness Studio की तरफ से kid’s Fashion Show 2k18 Audition फिरोजपुर रोड पर स्थित होटल T5 लुधियाना में करवाया। इस शो में 50 से लेकर 60 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस शो में जज के तौर पर स्नेहा आहुजा, रेणुका नागपाल प्रीति अरोड़ा, वरुण राजपूत ने भूमिका निभाई और इस शो के डायरेक्टर सिकंदर गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों का हुनर आगे लेकर आएंगे। और इसी तरह बड़े लेवल कां इवेंट्स करवाकर बच्चों को आगे बढ़ाने का मौका देंगे।