चंडीगढ़ 31 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह रोजगारनमुखी होगी और इससे सभी विद्यार्थियों को अपने आने वाले कल के बारे में भी ज्ञान हासिल होगा। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की 1986 से इस शिक्षा नीति पर कार्य चल रहा था और 1992 में इसमें कई सुधार भी किए गए लेकिन कुछ कारणों से इसे लागू नहीं किया जा सका।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी नई शिक्षा नीति लागू किए जाने का वादा किया था जिसे अब लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति के तहत पांचवी कक्षा तक सभी बच्चों को अपनी लोकल भाषा में पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने जानकारी दी कि नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विषयों के चलते विद्यार्थी कृषि, चिकित्सा, कानून, तकनीकी शिक्षा आदि के बारे में भी ज्ञान हासिल कर सकेंगे और पढ़ाई के बाद वह अपना कार्य कर सकेंगे।
वहीं कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा नीति में जो चीजें घोषित की गई हैं उनमें से कुछ तो हरियाणा ने पहले ही उन पर चलना शुरू कर दिया था। जिसके तहत हरियाणा में 1100 के लगभग प्ले स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब शिक्षा पर बजट 4.43 के बजाय 6% खर्च किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो और सरकार का लक्ष्य 2030 तक सभी को शिक्षा प्रदान करना है।