बीबी जागीर कौर ने स्त्री अकाली दल की जिला अध्यक्षों की घोषणा की – 22 जिला अध्यक्षों की पहली सूची जारी
August 19, 2020
कार्यशैली व कार्यकर्ताओं की ताकत तथा जन आशीर्वाद से जीतेंगे बरोदा उप-चुनाव: बड़ौली
August 19, 2020
Show all

प्रदेश में खुलेंगे नये उप स्वास्थ्य केंद्र : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ 19 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला नारनौल के उप-स्वास्थ्य केन्द्र, कांटी एवं दोंगड़ा अहीर और जिला रोहतक के उप-स्वास्थ्य केन्द्र निदाना टिगरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने और जिला भिवानी (अब चरखी दादरी) के गांव धिकाड़ा में एक नया उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

     एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अपग्रेड किए गए इन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 27 नियमित पद और उप-स्वास्थ्य केन्द्र गांव धिकाड़ा के लिए दो नियमित पद सृजित करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, इन चारों स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चतुर्थ श्रेणी के 10 पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि इन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए इन 27 पदों में चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी(महिला), दंत शल्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (महिला) का एक-एक पद और स्टाफ नर्स के दो-दो पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उप-स्वास्थ्य केन्द्र गांव धिकाड़ा के लिए दो नियमित पदों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता (महिला) का एक-एक पद शामिल है।

     उन्होंने बताया कि कांटी, डोंगड़ा अहीर, निदाना टिगरी ग्राम पंचायतें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नए स्थायी भवनों के निर्माण तक अस्थायी भवन उपलब्ध करवाने और धिकाड़ा ग्राम पंचायत नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र के लिए अस्थायी भवन उपलब्ध करवाने के लिए सैद्घांतिक रूप से सहमत है।
Translate »