लुधियाना,चैनल88 न्यूज़,(ब्यूरो):- न्यू यंग फाईव स्टार क्लब एवं भोले बाबा रत्न मुनि जैन युवा संघ लुधियाना की और 26/11/2008 को हुए आतंकी हमले के शहीदों की याद में कमला लोहटिया कालेज में रक्तदान शिविर लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।क्लब के प्रधान बॉबी जैन ने बताया कि 26/11/2008 मुंबई में जो आतंकवादी हमला हुआ था वह दिल दहलाने वाली और दुखद घटना थी। जिसको कभी भी बुलाया नहीं जा सकता।
जिसमें 166 लोग मारे गए जबकि अन्य 300 घायल हो गए थे । और हमारा क्लब सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और भक्ति को सलाम करता हूं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी ।
क्लब के मीडिया राजेश जैन दुगड़ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि डीएमसी हॉस्पिटल की टीम की देखरेख में और कमला लोहटिया कालेज के छात्रों ने इस रक्तदान शिविर कैंप में बड़ चड़ कर हिस्सा लिया। दुपहर तक 100 के करीब यूनिट डोनेट हुए।और उन्होंने लुधियाना वासियों को अपील करते हुए कहा कि एक साल में प्रतेक व्यक्ति 4 बार अपना रक्तदान कर सकता है। इस कैंप में राजेश जैन बॉबी,रजनीश बंसल ,राजेश जैन मोनिका,राकेश टंडन,हरविंदर सिंह मदन मोहन सोनी,सुनील जसूजा,राजीव जैन ,अमित जैन,सचिन जैन, अमन जैन,अमित गुप्ता,नरेश जैन दुग्गल आदि मेंबर्स विशेष तौर पर मौजूद थे।