राजस्थान में फ़ोन टैपिंग प्रकरण की हो CBI जांच : संबित पात्रा।
July 18, 2020
BHARAT BHUSHAN ASHU TAKES STOCK OF CLEANLINESS DRIVE ALONG BUDHA NULLAH & ISSUES NECESSARY DIRECTIONS
July 18, 2020
Show all

राई हल्के का हो रहा है चहुंमुखी विकास : सांसद रमेश कौशिक

किशोरा-कमासुपर में नंदीशाला में अतिरिक्त शेड का किया गया शिलान्यास

करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित चार सडक़मार्गों की रखी आधारशिला

सडक़ों से होगी उन्नति की राह प्रशस्त व व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

राई हलके में बिछाएंगे सडक़ों का जाल, गांवों में हर गली करेंगे पक्की: विधायक बड़ौली

राई, 18 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- सांसद रमेश कौशिक और राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने शनिवार को राई विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई सौगात दी है। उन्होंने हलके में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले चार सडक़मार्गों की आधारशिला रखी है। साथ ही उन्होंने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
सांसद कौशिक व विधायक बड़ौली ने सौगाती दौरे की शुरुआत अटेरना से की। उन्होंने सर्वप्रथम अटेरना से जाखौली रोड का शिलान्यास किया, जिसके निर्माण पर करीब 97.22 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। तदोपरांत उन्होंने मनोली से मनोली टोंकी तक बनाये जाने वाले रोड की आधारशिला रखी। इस मार्ग की लंबाई 2.47 किलोमीटर है जिस पर लगभग 80.61 लाख रुपये का व्यय होगा। इसके पश्चात् उन्होंने खेवड़ा में खेवड़ा से औरंगाबाद तक बनाये जाने वाले सडक़मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिसकी लंबाई 2.90 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब 99.46 लाख रुपये की लागत आएगी। फिर उन्होंने किशोरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से किशोरा गांव तक बनाये जाने वाले रोड का शिलान्यास किया। इस मार्ग की लंबाई 1.20 किलोमीटर है, जिसका निर्माण पर करीब 51.98 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके  साथ ही उन्होंने पतला गांव से अटेरना तक बनाये जाने वाले 2.12 किलोमीटर रोड की आधारशिला रखी, जिस पर करीब 88.77 लाख रुपये की लागत आएगी। अंत में उन्होंने किशोरा (कमासपुर) गांव में नंदीशाला में एक अतिरिक्त शेड के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी, जिस पर करीब 85 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई भी की। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि विकास की पहली शर्त बेहतरीन सडक़ों का होना है। सडक़ों से ही उन्नति की राह प्रशस्त होती है। यही कारण है कि उन्होंने पुरजोर प्रयास करते हुए केजीपी और केएमपी का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया है। इन मार्गों से राई के विकास को नई दिशा मिलेगी। यहां भविष्य की बेहतरीन योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे क्षेत्र का विकास गुरूग्राम से बढक़र होगा। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि राई एक नये गुरूग्राम के रूप में स्थापित होगा।
सांसद कौशिक ने कहा सडक़ों की बेहतरी से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है। इससे बेहतरीन कनैक्टिविटी मिलती है जिससे औद्योगिक विकास को तीव्रता मिलती है। उन्होंने कहा कि राई उनकी कर्मभूमि है, जिससे  उन्हें विशेष लगाव है। इसलिए राईवासियों को विकास के मामले में कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राई के विधायक धरातल से जुड़े नेता हैं, जिनका लक्ष्य ही जनसेवा है। इसलिए निश्चित रूप से राई का विकास की नई बुलंदियों को छुएगा।
इस मौके पर राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए सडक़मार्गों की ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सांसद कौशिक ने राई के विकास को सदैव प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि आज  राई हरियाणा ही नहीं अपितु राष्ट्र की नंबर-1 विधानसभा बनने की ओर तीव्रता से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राई हलके में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। सांसद कौशिक ने राई को  राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात दिलाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में भी हर गली को पक्का बनवाया जाएगा। सडक़ व पक्की सडक़ों के लिए आने वाले समय में किसी को कोई मांग करने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। इस दिशा में वे स्वयं प्रयासरत है।
इस अवसर पर सांसद कौशिक व विधायक बड़ौली ने ग्रामीणों की मांगों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने मनोली व अटेरना तथा नजदीकी गांवों में बिजली की मांग की विशेष रूप से सुनवाई की। उन्होंने कहा कि बिजली के जर्जर तारों को बदलवाया जा रहा है। जरूरत के अनुसार बिजली के पोल भी बदले जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान लोकार्पण कार्यक्रमों में भाजपा के जाखोली मंडलाध्यक्ष अरूण चौहान, मुरथल मंडलाध्यक्ष मुकेश बसौदी, जाखौली मंडल महामंत्री अशोक कौशिक, जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान, इंद्र प्रधान खुर्मपुर, राई विधानसभा प्रभारी महासंपर्क अभियान 2.0 सतीश तुषीर, नाहरी मंडलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, जयराम शर्मा, वेदपाल शास्त्री, नंदू मुरथल, संदीप, राजेश मलिकपुर, सुनील रोहिल्ला सहित सभी गांवों के सरपंच तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
नंदीशाला में बनाया जाएगा एक और शेड:
नंदीशाला में आवश्यकता अनुसार एक और शेड का निर्माण किया जाएगा। इस शेड के निर्माण की आधारशिला रखते हुए सांसद रमेश कौशिक व विधायक मोहनलाल बड़ौली ने परिसर में पौधारोपण भी किया। सांसद कौशिक ने कहा कि गाय की भांति नंदियों की भी सेवा करनी चाहिए। नंदियों को लोग आवारा पशु के रूप में सडक़ों पर न छोड़ें। अपितु नंदियों को नंदीशालाओं में पहुंचायें ताकि उन्हें समय पर चारा व देखभाल मिल सके। सरकार इसके लिए स्वयं कार्यरत है। उन्होंने लोगों को गोसवा के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पौधारोपण आज के समय की मांग है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उस पौधे की पूर्ण पोषण करना चाहिए ताकि वह वटवृक्ष का रूप धारण कर सके। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी कहा कि गाय को भारतीय परंपरा में माता की संज्ञा दी जाती है। गाय हमारी संस्कृति की परिचायक है। उन्होंने लोगों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Translate »