सरकार की मंशा बेटियों को बचाना,पढ़ाना ओर आगे बढ़ाना : रामचंद्र जांगडा (राज्य सभा सांसद)
August 3, 2020
किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रयासरत–कृषि मंत्री जेपी दलाल
August 4, 2020
Show all

नई शिक्षा नीति से होगा आमूल चूल परिवर्तन – रमेश कौशिक (सांसद)

  • आज से शुरू होगा रक्षा बंधन
  • बेटियां बोझ नहीं बल्की तीन पीढिय़ों में डालती है संस्कार

गोहाना (सोनीपत), 3 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):- सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक ने भैंसवाल कलां गांव के स्कूल में मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा वीडियो क्रांफ्रेंसिग के माध्यम से दी जाने वाली कन्या महा विद्यालय की सौगात के अवसर पर कहा कि आज रक्षा बंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जो हमारे गांव को महिला कालेज की सौगात दी है, इससे हमारी बहन बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करके हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा। इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा अपना अहम रोल अदा करेगी।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से आह्वïान किया है कि हमें अपनी बहन बेटियों को नई शिक्षा निती के अन्तर्गत आमूल चूल परिवर्तन करते हुए समाज में अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वैच्छिक संस्थाओं से भी आह्वïान किया है कि महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए आगे इसी प्रकार से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढना होगा।
सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि अगले पंचायती चुनाव में 50 प्रतिशत पढ़ी लिखी महिलाओं को आगे लाना होगा जिससे समाज में संस्कारों की पूर्ति होगी। सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि हरियाणा में 346 कालेज उच्च शिक्षा के लिए चल रहे है। जिनमें से 185 कालेज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उच्चे शिक्षा प्रदान करने में अपना योगदान निभा रहे है। जबकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे 161 कालेज कार्यरत है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी सरकार द्वारा साढ़े पांच साल में 86 कालेज खोले गए तथा 15 किलोमीटर के दायरे में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 11 कालेज सरकार द्वारा खोलने पर उनकी सरकार द्वारा साढे पांच वर्ष में 97 कालेज हो जाएंगे।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री के संदेश को आगे बढाना होगा कि आज के दिन मुख्यमंत्री द्वारा रक्षा बंधन के साथ-साथ वृक्ष बंधन पर तीव्र गति से कार्य करना होगा। जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा को रक्षा वृक्ष रोपण करके हटाया जा सके। इस बरसात के मौसम में हमने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे ताकि हमारा क्षेत्र हरा भरा हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आह्वान है कि प्रत्येक विद्यार्थी अवश्य ही इस सीजन में वृक्षा रोपण करें और उसकी रक्षा करें, पालना करें। तभी हमारा रक्षा बंधन का स्वपन साकार होगा।
इस अवसर पर करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हरियाणा प्रदेश में जो नारा दिया था उसमें सरकार द्वारा कार्य करते हुए लिंगानुपात में सुधार किया है। वर्ष 2014 में हरियाणा में एक हजार के पीछे 871 लड़किया थी जोकि अब 923 सेक्स रेसियो आ गई है। इसलिए हमें बेटी बचाओ की तरफ निरंतर ध्यान रखना होगा ताकि मानवता को जन्म देने वाली हमारी बहन बेटियों का आंकड़ा कम न हो।
विधायक मोहन लाल बडौली ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देते हुए जब पंचायतों के चुनाव करवाए तो महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट रिजर्व की गई थी। जब परिणाम आए तो महिलाओं द्वारा 43 प्रतिशत सीटों पर कब्जा प्राप्त किया। इससे साफ जाहिर है कि सरकार द्वारा समाज में दिया गया संदेश फलीभूत हो रहा है। महिलाओं की शिक्षा की तरफ इसी प्रकार से हमारा प्रदेश आगे बढता रहेगा।
इस अवसर पर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए गए है। प्रदेश में 31 महिला थाने कार्यरत है तथा महिलाओं की रक्षा के लिए सरकार द्वारा दुर्गा शक्ति एप्प भी लांच की गई है। इसलिए हरियाणा प्रदेश में हमारी बहन बेटियों को आगे बढाने के लिए तथा उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतू सरकार कृत संकल्प है। इस मौके पर डॉ० धर्मबीर नांदल जिलाध्यक्ष, योगेश्वर दत्त पहलवान, सरपंच राजेश मलिक, मनवीता मलिक, पूर्व सरपंच चांद राम मलिक, रिछपाल, महेन्द्र नम्बरदार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Translate »