बिहार,9 अक्टूबर, चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर – कांटी विधानसभा से राजद और जदयू दोनों के उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सबकी निगाहें लोजपा पर टिकी थी.. समीकरण के हिसाब से लोजपा के लिए यह सीट एक हाईप्रोफ़ाइल सीट बन गई थी.. इसलिए कई बड़े दिग्गजों की इस सीट पर लोजपा से दावेदारी थी.. पर चिराग ने अपना विश्वास जताया है जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह पर.. अपनी बेदाग़ छवि और मज़बूत संगठनकर्ता के तौर पर इन्हें ज़िले में जाना जाता है.. लंबे समय तक मुज़फ़्फ़रपुर में जदयू संगठन की कमान इन्होंने सँभाली है.. ऐसे में विजय सिंह के लोजपा में आने से न केवल ज़िले में चिराग को मज़बूती मिलेगी बल्कि कांटी में भी लोजपा को एक मज़बूत उम्मीदवार मिल गया है.. इसके साथ ही कांटी विधानसभा में अब राजद के इसराइल मंसूरी, जेडीयू के मोहम्मद जमाल और लोजपा के विजय प्रसाद सिंह के बीच दिलचस्प त्रिकोणीय मुक़ाबले की ज़मीन भी तैयार हो गई है..