फगवाड़ा,चैनल88 न्यूज़,(ब्यूरो) : कपूरथला पुलिस ने 25 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ एक नाइजीरियन लड़की को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह ने कहा कि लड़की की पहचान प्रीशीयस बेटी केही निवासी कैमरुन, हाल ही में (वर्तमान पता) नई दिल्ली के चंदन विहार के रूप में हुई।ये भारत मे बिज़नेस वीजे पर आई थी। उन्होंने बताया कि यह महिला नशे की खेप को बस में लेकर आ रही थी और जैसे ही यह बस से उतरी तो गुप्त सूचना के आधार पर पहले से तैयार पुलिस ने धर-दबोचा। बहरहाल महिला के खिलाफ केस दर्ज कर इसके नेटवर्क के बारे में छानबीन जारी है।