Show all

तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी,साढ़े 7 साल बाद मिला निर्भया को न्याय,30 मिनट तख्ते पर लटके रहे शव।

चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई, इस दौरान जेल के अंदर लॉकडाउन रहा,लेकिन तिहाड़ के बाहर जुटे लोग ने इसे बड़ी जीत बताई, वहीं निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही, हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की, देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर ओर जिसके बाद चारों दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया।

06:11:50 AM मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों को मृत घोषित किया।मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों पवन, अभय, मुकेश और विनय को मृत घोषित कर दिया है,थोड़ी देर में चारों शवों का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा, हालांकि अभी किसी के परिवार ने शव लेने की बात नहीं की है,अगर परिवार वाले शव नहीं लेंगे तो पुलिस उनका अंतिम संस्कार करेगी।

Translate »
केंद्र कपास और मक्की का कम से -कम समर्थन मूल्य पर व्यापक खरीद सुनिश्चित करेः डा.अमर सिंह।चैनल88
March 20, 2020
NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19):Two Building Of District Ludhiana Declared As”Quarantine Wards”
March 20, 2020