सोनीपत, 18 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आम जन की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले व मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों का चालान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत, आयुक्त नगर निगम सोनीपत, उपमंडल मैजिस्ट्रेट सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, खरखौदा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सोनीपत, जिला शिक्षा अधिकारी सोनीपत, जिला सोनीपत के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला सोनीपत के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, प्रतिबंधित क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को अधिकृत किया जाता है।