Corona Lockdown: आज से बेवजह सड़कों पर दिखे तो होगा मामला दर्ज़; पुलिस कमिश्नर
March 31, 2020
कोरोना (महामारी) दौरान ड्यूटी निभाह रहे पुलिस कर्मचारी सराहना के पात्र:- ठाकुर दलीप सिंह जी
April 1, 2020

चंडीगढ़, 31 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) – पंजाब में आज कोरोना वायरस के कारण चौथी मौत हो गई। मृतक मोहालीी के नयागांव का 65 वर्षीय बुजुर्ग था। मृतक ने आज सुबह मंगलवार को पीजीआई अस्पताल में दम तोड़ा है। जब बजुरग पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ में एडमिट था।तब उसका इलाज सामान्य रूप से चल रहा था। इलाज दौराान बुजुर्ग में ना ही कोरोना के लक्षण दिखे। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद पीजीआई ने मरीज़ की देख भाल कर रहे स्टाफ को वी क्वारंटीन किया।

Translate »