सोनीपत, 19 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर सोनीपत जिला में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। भविष्य में संभावित स्थिति पर मंथन करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरी संसाधनों में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी स्थिति नियंत्रण में रखी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जन सहयोग के सहारे सोनीपत जिला के साथ हरियाणा भी कोरोना की जंग जीतेगा।
सांसद कौशिक शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संदर्भ में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों में सोनीपत में वृद्धि हुई है, किंतु स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। नये पोजिटिव केस आ रहे हैं तो पुराने कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी तीव्रता से हो रहे हैं। रिकवरी रेट काफी अच्छा है। कोरोना से लडऩे के लिए संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है।
सांसद ने कहा कि सोनीपत जिला में टेस्टिंग कैपेसिटी 1500 की है, जबकि अभी 400-450 टेस्टिंग हो रही है। इस क्षमता को और विस्तार देने की ओर मजबूत कदम बढ़ाये गये हैं। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस भी पर्याप्त संख्या में हैं, जिनमें वृद्धि की जाएगी। इसी प्रकार आईसोलेनश बैड, ऑक्सिजन बैड, आईसीयू बैड (बिना वेंटिलेटर), आईसीयू बैड (वेंटिलेटर सहित) भी फिलहाल पर्याप्त हैं। इनकी क्षमता को भी विस्तार दिया जा रहा है, ताकि हर संभावित स्थिति से निपटा जा सके।
आम जनमानस से भी सहयोग की अपील करते हुए सांसद कौशिक ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी। बिना मास्क लगाये घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए। सैनेटाईजर का नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य रूप से अनुपालना करनी चाहिए। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करके आम जनमानस खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। लोगों को नियमित रूप से इम्यूनिटी मजबूती के लिए प्रयास करना चाहिए। आयुष विभाग नि:शुल्क रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता विस्तार औषधियां वितरीत कर रहा है। इनका सेवन करना चाहिए।
इसके अलावा सांसद रमेश कौशिक ने सोनीपत जिला में सीएम घोषणाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणा के विकास कार्य शीघ्र पूरे किये जायें। साथ ही उन्होंने अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों (ना.) को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने उपमंडल में विकास कार्यों को गति प्रदान करवायें। इस दौरान उन्होंने गन्नौर के प्रमुख सडक़मार्ग व रेलवे पार्क, सफियाबाद मार्ग, गोहाना में स्टेडियम निर्माण आदि विकास कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में संभावित स्थिति के दृष्टिगत तैयारियां की जा रही हैं। स्थिति नियंत्रण में है और भविष्य में भी नियंत्रण में ही रहेगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष शर्मा, एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम श्वेता सुहाग, सिविल सर्जन डा. बीके राजौरा, नोडल अधिकारी डा. दिनेश छिल्लर आदि अधिकारीगण मौजूद थे।