सोनीपत में ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सीएससी द्वारा गांवों में शुरू की गई फ्री इंटरनेट सेवा। चैनल88
June 19, 2020
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 के निर्माण में सहयोगी ठेकेदारों ने की विधायक बड़ौली से भेंट
June 19, 2020
Show all

आमजन तक सही सूचनाएं पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य : पीसी मीणा

सोनीपत, 18 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पीसी मीणा ने कहा कि प्रशासन व सरकार की सही सूचनाओं को विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन तक पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य है। इसलिए सभी सूचनाओं को पहले बेहतर ढंग से परखें और उसके पास प्रिंट, इलैक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से आमजन तक पहुंचाएं। वह गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
वीडियो कांफ्रेस में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व विभागों के साथ बेहतर तालमेल कर बेहतर सूचनाओं की प्रैस विज्ञप्ति तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में सटिक सूचनाएं सही व समय पर संप्रेषित करें। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया की भूमिका भी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का प्रयोग भी करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न आदेशों व सूचनाओं की ऑडियो तैयार कर नगर निगम की गाडिय़ों व विभागीय गाडिय़ों के द्वारा मुनियादी के माध्यम से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर भी इन सूचनाओं के संप्रेषण में महत्वपूर्ण साधन साबित हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूर्यग्रहण पर इस बार 21 जून को कुरुक्षेत्र में मेला नहीं लगेगा। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक व अन्य चैनलों के माध्यम से सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार योग दिवस पर भी 21 जून को सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे बल्कि लोगों से घरों में रहकर ही योग करने की अपील की गई है।

Translate »