भारतीय चैनल के लिेए काम करने वाले एक पत्रकार को पाकिस्तान में अगवा करने की कोशिश की गई। गनीमत ये रही कि हथियार बंद आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। ताहा सिद्दीकी पर हथियारबंद लोगों ने उस वक्त हमला किया जब वो वह रावलपिंडी में हवाईअड्डे जा रहे थे। बदमाशों ने उन्हें अगवा करने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह से वहां से भाग निकल में कामयाब हुए। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी हुई।
आपको बता दें कि भारतीय चैनल के काम करने वाले ताहा सिद्दीकी पाक सेना की कारगुजारियों की जमकर आलोचना करते रहते रहते हैं। निर्भिक पत्रकारिता के लिए ताहा सिद्दीकी को साल 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान ‘अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार’ से नवाजा जा चुका है। भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने की शिकायत कर चुके हैं।