Raju Kanojia, Secretary Punjab Pradesh Congress Committee Ke or se Shubhkamnaye
January 9, 2018
पीएम मोदी के कपड़ों के लिए कहा से खर्च होते हैं पैसे,RTI में हुआ खुलासा
January 12, 2018
Show all

भारतीय चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार को पाकिस्तान में अगवा करने की कोशिश

भारतीय चैनल के लिेए काम करने वाले एक पत्रकार को पाकिस्तान में अगवा करने की कोशिश की गई। गनीमत ये रही कि हथियार बंद आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। ताहा सिद्दीकी पर हथियारबंद लोगों ने उस वक्त हमला किया जब वो वह रावलपिंडी में हवाईअड्डे जा रहे थे। बदमाशों ने उन्हें अगवा करने की कोशिश की लेकिन वो किसी तरह से वहां से भाग निकल में कामयाब हुए। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी हुई।

घटना के बाद सिद्दीकी ने ट्वीट किया, ‘सुरक्षित हूं और अब पुलिस के पास हूं। किसी भी तरीके से समर्थन की चाहत है #लापता होने की घटनाएं रुकें।’

आपको बता दें कि भारतीय चैनल के काम करने वाले ताहा सिद्दीकी पाक सेना की कारगुजारियों की जमकर आलोचना करते रहते रहते हैं। निर्भिक पत्रकारिता के लिए ताहा सिद्दीकी को साल 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान ‘अलबर्ट लांड्रेस पुरस्कार’ से नवाजा जा चुका है। भारतीय टीवी चैनल वियोन के पाकिस्तानी ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत सिद्दीकी देश के सुरक्षा प्रतिष्ठान के बारे में आलोचनात्मक लेखन के बाद, पहले भी अधिकारियों की तरफ से परेशान किए जाने की शिकायत कर चुके हैं।

Translate »