लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना पुलिस ने अलग-अलग जिलों से कार चोरी करने वाले 4 आरोपियों को चोरी की हुई 9 कारो सहित गिरफ्तार किया है। प्रैस वार्ता में पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह गिरोह पहले एक्टिवा पर घरों के बाहर खड़ी गाडियों की रेकी करते थे। उसके बाद डुप्लीकेट चाबी लगाकर कारो को चुराकर बाज़ार में सस्ते दामों में बेच करते थे। पूछताछ में बताया की यह गिरोह मोहाली, चंडीगड़, लुधियाना में कारो को चुराते थे।थाना सराभा नगर की पुलिस आरोपियों पर मुकदमा नंबर ,264,246 धारा 379 दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।