लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- फाजिल्का से लुधियाना आई नाबालिग ( 16 ) को नशे की ओवरडोज देकर पहले दोस्त से सरीरिक संबंध और फिर देह – व्यापार के धंधे में धकेलने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर में थाना दुगरी पुलिस ने आरोपी कोटमंगल निवासी राजनदीप सिंह उर्फ गगन , अशीष मसीह उर्फ आशु और रमनदीप कौर उर्फ सिमरन , सुनीता को गिरफ्तार किया है । एडीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयानों में लिखवाया था कि वो फाजिल्का के गांव लाधुका की रहने वाली है और उसके मां – बाप के झगड़े की वजह से वो अपनी मां के साथ मामा के घर रहने लगी थी । 10 सिंतबर 2019 को उसकी मां ने उसे डांट दिया था , जिसके बाद वो घर से स्टेशन गई और ट्रेन से लुधियाना पहुंच गई । जहां स्टेशन पर रमनदीप कौर मिली । रमनदीप ने बातचीत कर उससे दोस्ती कर ली और अपने घर दुगरी ले गई । उसे रमनदीप नशे करवाने लगी । इस दौरान रमन का प्रेमी गगन उनके घर पर आता था । एक दिन रमन डेढ़ महीने के लिए कहीं चली गई और गगन को पीड़िता की रखवाली के लिए रख गई । इस दौरान आरोपी उसे नशे का इंजेक्शन देता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जब रमनदीप वापस आई तो उसने आते ही पीड़िता को टिब्बा रोड निवासी सुनीता नाम की महिला को सौंप दिया था।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया काबू
सुनीता भी उसे नशा देने लगी और देह – व्यापार में धकेल दिया । जो पैसे मिलते वो खुद रखती जा रही थी । एक दिन पीड़िता जब कुछ होश में थी तो वो वहां से भागकर स्टेशन पर गई । जहां उसे चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मिली । लेकिन पीड़िता ने उन्हें कुछ नहीं बताया । टीम ने नाबालिगा को दोराहा स्थित चाइल्ड केयर में रहने के लिए भेज दिया और उसके परिवार को इतलाह कर दी । 14 फरवरी 2020 को परिवार दोराहा आया और वो नाबालिगा को अपने साथ फाजिल्का ले गए । जहां पहुंचने पर पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई । फिर परिवार ने फाजिल्का पुलिस को सूचना दी । फाजिल्का पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर लुधियाना थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया । लुधियाना पुलिस के एडीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एसीपी जशनदीप गिल प्रेस वार्ता में कहा कि दुगरी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 370, 370A, 373, 376 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है ।