सोनीपत में रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस कर्मियो की हत्या की घटना में संलिप्त दो युवतियों को किया गिरफतार।
July 3, 2020
सोनीपत (गन्नौर) में महिला के साथ दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार
July 4, 2020
Show all

सोनीपत में अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार

मौका से 12 बोतल अवैध देशी शराब बरामद।

सोनीपत 3 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिले की थाना शहर सोनीपत पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी संजय पुत्र प्रेमचन्द निवासी आर्य नगर शहर सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में महलाना रोड़ सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान संजय पुत्र प्रेमचन्द निवासी आर्य नगर शहर सोनीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर 12 बोतल अवैध देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया है।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस शराब को बेचने की फिराक मे था।

Translate »