लुधियाना,चैनल88न्यूज़,(ब्यूरो):- बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने चाइना डोर के 985 गट्ट बरामद कर 1 व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है । थाना बस्ती के ए.एस.आई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान वंजली होटल नूरवाला रोड पर मौजूद थे । इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि परमजीत सिंह विकी पुत्र टहल सिंंह निवासी न्यू सरताज नगर नूरवाला रोड लुधियाना बाहर से चाइना डोर लाकर अपने घर में ही ग्राहकों को भेजता है । जिससे वे पंजाब सरकार के आदेशों का उलघन कर रहा था पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर मौके पर रेड कर 985 गट्ट चाइना डोर के बरामद किए है ।इसकी कीमत 5 लाख़ के आस पास बताई गई है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 188 तहत मुकदमा न 193 दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।