लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) :- लुधियाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में चल रहे वनडे मैच पर दडा़ सट्टा लगा रहे 4 युवकों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल फोन 1 एलसीडी और 3020 रुपए कैश बरामद किया है। एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि डिवीजन न 2 के थाना प्रभारी ने गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस पार्टी की टीम सहित मकान न 569 कुचा में मैच पर दडा़ सट्टा लगा रहे थे। यह मैच पर 2000 लगाने पर 6000 रुपए देते थे और और आम लोगो को बहला फुसला कर उनका पैसा मैचों पर लगा लोगो से ठगी वी मारते थे । इनका मास्टर माइंड मनप्रीत उर्फ डब्बू है। इनके पास जो मोबाइल बरामद हुए है उनको लैब में भेजकर सारा रिकार्ड मंगवा कर इस मामले में जुड़े और भी कई आरोपी घेरे में आ सकते हैं। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ डब्बू पुत्र अवतार सिंह लुधियाना , सिमरन जीत सिंह उर्फ कैपी पुत्र जसबीर सिंह लुधियाना,जतिंदर पाल सिंह उर्फ रिंकू पुत्र अमरीक सिंह लुधियाना,सागर पुत्र अश्वनी कुमार लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर दिनाक 30/09/2019 को मुकदमा न 175 धारा 420,467,468,471,120 बी आईपीसी 13 ए 3,67 G.Act एक्ट के तहत थाना डिवीजन न 2 में रजिस्टर कर आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।