चोरी की दो और घटनाओं का किया खुलासा, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी
सोनीपत 28 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिले की सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने चोरी की बाईक सहित शातिर चोरो को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील उर्फ काला पुत्र सत्यवान व साहिल पुत्र नरेश निवसी पिपली खेड़ा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सी0आई0ए0-2 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में पिपली खेड़ा की सीमा में मौजूद था कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला की दो युवक चोरी की स्पलैण्डर मोटर साईकिल न0 एच0आर0-05ए0एच0-0305 सहित इधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये ट्रैप लगा दी। कुछ समय उपरान्त दो युवकों को उक्त मोटर साईकिल सहित आता देख रूकने का ईशारा किया। जिनके रूकने पर मोटर साईकिल के कागजात दिखाने को कहा तो वे इसका कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिनको काबू करके नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान सुनील उर्फ काला पुत्र सत्यवान व साहिल पुत्र नरेश निवसी पिपली खेड़ा जिला सोनीपत के रूप में दी। इस घटना का थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में पहले से ही अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस मोटर साईकिल को दो दिन पहले एम0सी0 रोड़ गन्नौर की सीमा से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपियों से विश्लेषणात्मक पूछताछ करने पर अपने किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि लगभग 10/12 दिन पहले पहले एक और स्पलैन्डर मोटरसाईकिल गांव पिपली खेड़ा की सीमा से तथा पिपली खेड़ा गांव में ही घर में घुसकर चार मोबाईल फोन व 15 हजार रूपये की नकदी चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।