लुधियाना,1अप्रैल,चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि 14 अप्रैल तक पंजाब को बंद रखा जाएगा ताकि आम लोगों को कोरोना वायरस की महामारी से बचाया जा सके। लुधियाना के उपायुक्त प्रदीप कुमार अग्रवाल और लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती लोग इन प्रयासों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शराब ठेकेदार द्वारा पुलिस थाना डेहलो के अंतर्गत डाबा लुहारा पुल पर लाकडाउन के चलते सरेआम शराब बेची जा रही है। जिसकी सूचना लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और एसडीएम अमरिंदर सिंह मल्ली को दी और उन्होंने थाना डाबा की पुलिस पार्टी और थाना डेहलो को मौके पर भेज दिया।
थाना डाबा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह एरिया हमारी हद में नहीं आता। कि यह क्षेत्र थाना डेहलो का है और इसलिए डेहलो थाना के अधीन पड़ती मेंराडो चौंकी के प्रभारी अश्विनी कुमार ने ठेके के अंदर बैठे करिंदे को बाहर निकलने के लिए कहा और बार बार ठेके का शटर खड़काया फिर भी उसने नहीं खोला। इंचार्ज ने ठेके को बाहर से ताला लगा ठेके को बंद किया। चौंकी इंचार्ज ठेकेदार पर कारवाई करने के लिए वहां से बोल कर चल दिए। समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लुधियाना और उपायुक्त प्रदीप कुमार अग्रवाल जी को भी इस संबंध में सूचित किया गया तो, तब उनके कार्यालय से यह कहते हुए एक कॉल आया कि ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहतेेे एसडीएम
जब डाबा लोहारा पुल पर शराब के ठेके के बारे में एसडीएम अमरिंदर सिंह मल्ली को बताया गया तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के ख़िलाफ़ थाना डेहलो से कहा की इन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाना डेहलो के थाना प्रभारी से फोन पर पूछा की इस ठेके के सबंधी क्या कारवाई की गई। तो उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने ठेके को चैक किया था तब ठेका बंद था ठेकेदार पर कोई मामला दर्ज़ नई किया गया।