State Youth Achievers Award to Satvir Singh by Punjab Government;Channel88
February 1, 2020
मानसा पुलिस द्वारा हिंसा फैलाने के दोषों के अंतर्गत गायक सिद्धू मूसे वाला और मनकिरत औलख पर मामला दर्ज।चैनल88
February 3, 2020
Show all

लुधियाना ट्रैफिक पुलिस की ओर से 28 सड़कों पर होगी कब्ज़ा हटाओ मुहिम।चैनल88

लुधियाना,चैनल88 न्यूज़,(ब्यूरो):- पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अधीन पडतें अलग अलग स्थानों में जैसे भीड़भाड़ वाले एरिया में दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों की तरफ से अवैध कब्जा कर ट्रैफिक नियमों में विघ्न डालने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से दूसरी विशेष मुहिम की शुरुआत कर दी गई है , जिसकी शुरुआत में 28 प्रमुख सड़कों और बाजारों में विशेष मुहिम की शुरुआत की जाएगी , जिस अभियान में प्रमुख सड़कों और बाजारों में पुलिस अफसरों की स्पेशल टीम गठित कर 5 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें ट्रैफिक जाम की समस्या संबंधी ट्रैफिक नियमों प्रति रेहड़ी फड़ी दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा , जिसकी जानकारी देते पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि जागरूकता अभियान के जरिए 28 प्रमुख स्थानों के चौंक , बाजारों और सड़कों के दुकानदारों और रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा ट्रैफिक नियमों में विघ्न डालने संबंधी उच्च स्तरीय अफसरों की टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा , उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि अफसरों द्वारा गठित टीमों को बताया गया है कि 5 फरवरी के बाद यदि सड़कों बाजारों पर अवैध कब्जा कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया तो निगम अफसरों के तालमेल और उनके सहयोग से उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के तौर पर एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी । इस पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसकी शुरुआत प्रमुख स्थानों से की गई है जिनमें विशेष तौर पर

  1. रेखी सिनेमा चौक से कैसरगंज मंडी चौक
  2. जामा मस्जिद से शाहपुर रोड
  3. गुरुद्वारा कलगीधर साहिब से सुभानी बिल्डिंग चौक
  4. डिवीजन नंबर तीन चौक से सीएमसी चौक
  5. जोधेवाल चौक से सरदार नगर पुली
  6. सब्जी मंडी चौक से चुंखी बहादुर के रोड
  7. आतम नगर चौक से दुगरी रोड , 8.दुगरी नहर से दुगरी थाना ,
  8. चौक से ललतों चौक
    10.जीटी रोड डाब्बा से जैन का ठेका चौक
  9. जनता नगर चौक से इटां वाला चौक .
    12.प्रताप चौक से भगवान चौक , 13. चिमनी रोड से मैड दी चक्की चौक
  10. विश्वकर्मा चौक से गिल चौक 15. मेन बाजार डेहलो से लेकर साहनेवाल रोड
    16.प्रताप चौक से राजपुरा चौक , 17.हैबोवाल मेन बाजार से जसिया रोड
  11. फवारा चौक से रोज गार्डन 19.फुवारा चौक से घुमार मंडी चौक और आरती चौक
    20.जॉन डी से लेकर सराभा नगर पुलिस स्टेशन
    21.फिरोजपुर से बाड़ेबाल फिरोजपुर रोड से अगर नगर
    22 जवाहर नगर कैंप एरिया
  12. जीटी रोड से ताजपुर रोड जेल तक
  13. समराला चौक से वीर पैलेस तक 25. जोधेवाल चौक से थाना मेहरबान तक
  14. जीटी रोड से गौशाला
    27.टिब्बा रोड और
    28.ओसवाल हॉस्पिटल से आरती स्टील टंडारी पुल तक मुहिम को चलाया जाएगा ।
Translate »