Railways Floats Tender For Construction Of Rail Over Bridge & Two Rail Under Bridges On Pakhowal Road Rail Crossing
February 4, 2020
जीएसटी कमिश्नरेट ने लुधियाना में किया एक दिवसीय 52वीं स्पोर्ट्स मीट का आयोजन।चैनल88
February 5, 2020
Show all

पुलिस कमिश्नरेट ने 1 लाईसेंस पर 2 से अधिक हथियार रखने पर जारी किए हुक्म।चैनल88

लुधियाना,4फरवरी चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- गृहमंत्रालय भारत सरकार की ओर से 08जनवरी 2020 को जारी पत्र व पंजाब सरकार के गृहमंत्रालय की ओर से 24 जनवरी 2020 को जारी पत्र जिसमें आर्म्स एक्ट 1959 में किए गए।बदलाव के तहत अगर आपके असला लाईसेंस पर दो से अधिक हथियार चढे हुए है, तो पुलिस कमिश्नरेट के नए आदेश पर अमल करना बेहद जरुरी है।नए आदेश के तहत अब एक असला लाईसेंस पर केवल दो हथियार ही आप रख सकते है।अगर आपके पास कोई तीसरा हथियार भी है, तो उसे तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने या अधिकृत गन हाउस मे जमा करवाएं।इसके साथ साथ वे इसके निपटारे/ सेलपरमिशन संबंधी पुलिस कमिश्नरेट के असला लाईसेंस शाखा से भी संपर्क साध सकते हैं।पुलिस की ओर से ये भी साफ किया गया है।कि अगर किसी की ओर से इन आदेशो पालना नहीं की तो उसके ख़िलाफ़ कारवाई की जाएगी।

Translate »