Show all

नवरात्रों की पूजा के फूल लेने गई महिला के साथ पुलिस अधिकारी ने की बदतमीजी।

डिवीजन न 3 एरिया की मार्कीट एसोसिएशन ने भी इस अधिकारी के खिलाफ़ थाना प्रभारी को दी हैं शिकायत।अब मांग रहा है माफी।

लुधियाना,चैनल88न्यूज़,30 सितम्बर2019 (ब्यूरो) :- सुबह करीब 11 बजे डिवीजन न 3 के सामने फ्लॉवर शॉप के बाहर अपनी एक्टिवा लगा फूल लेने लगी महिला तो वहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी प्यारा सिंह ने आकर महिला के साथ बदतमीजी की। मात्र एक्टिवा को पार्क करने की वजह से महिला पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की बात कही। दुकान पर खड़ी महिला ने अपने घरवालो को सूचना दी ।जब तक घर वाले आए तब तक करीब 6 पुलिस कर्मियों ने महिला को घेर रखा था।इस बतमीजी को लेकर महिला के घरवालों और पुलिस अधिकारी के बीच बहस हुई।जब इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो ए.एस .आई प्यारा सिंह महिला से माफी मांगने लगा। फ़िलहाल महिला द्वारा माफी नहीं दी गई है और इस मामले की लिखत शिकायत कल सुबह पुलिस कमिश्नर को करने की बात कही जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि इस एरिया की मार्कीट एसोसिएशन ने भी इस अधिकारी ख़िलाफ़ बदतमीजी की शिकायत की है कि ये पुलिस अधिकारी अये दिन किसी न किसी को पर्चा दर्ज करने की धमकी देता है और दुकानों पे जो भी ग्राहक आते ही उनको परेशान करता है।

Translate »
नवरात्रि में 9 दिनों तक माता दुर्गा जी की पूजा आराधना करने से जीवन में ऐसे होती है शीघ्र प्राप्ति। चैनल 88
September 30, 2019
मां दुर्गा एवं गणेश जी के मूर्ति विसर्जन के ढंग पर हिन्दू समाज को करना चाहिए पुनर्विचार;रमेश शर्मा
October 1, 2019