लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):– थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने गलत आईडी प्रूफ लगाकर सिम कार्ड बेचने के मामले में पुलिस ने रिंपी और गगनदीप नाम के दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। सिंगल विंडो में प्रैस वार्ता के दौरान एसीपी अनिल कुमार कोहली ने बताया कि पुलिस को सतविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी थी। कि उसने अपने आधार कार्ड की कॉपी देकर गगन नाम के व्यक्ति से 18 जून को 9781843213 न का सिम खरीदा था। उसे पता चला है कि रिंपी और गगनदीप ने मिलकर उसके पहचान पत्र और फोटो का किसी अन्य व्यक्ति को 7837953527 न का सिम जारी कर दिया। यह आरोपी वॉट्सअप द्वारा आम लोगों को गंदे धमकी भरे संदेश भेजकर उसकी छवि खराब कर रहे थे । आपको बता कर उपरोक्त आरोपी गलत पहचान पत्र लगाकर सिम सप्लाई करते थे। एसीपी कोहली ने बताया कि जिस कंपनी के सिम बिना वेरिफिकेशन के यह ग़लत आईडी प्रूफ लगाकर बेच रहे थे। उन कंपनियों के डीलर के ख़िलाफ़ वी जांच के बाद कारवाई की जाएगी। इसी दौरान पीड़ित ने अपनी शिकायत थाना बस्ती जोधेवाल में दर्ज़ करवाई हुई थी।शिकायत के आधार पर थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने धारा 420,465,468,471,120 बी के तहत मुकदमा न 186 दर्ज़ कर आगे मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।