जगराओं पुल पर इंडो कनेडियन,पाल ट्रेवल्स के काटे नो एंट्री के चलान;पीआरटीसी को किया बंद।
October 4, 2019
थाना दरेसी ने थ्री व्हीलर और टू-व्हीलर चुराने वाले 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।
October 5, 2019
Show all

थाना कोतवाली ने चोरी के 21 मोबाइल फोन और टू व्हीलर सहित 3 आरोपी किए गिरफ़्तार।


लुधियाना, चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल आइपीएस के दिशा निर्देशो पर गलत अंसरो पर कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी गुरप्रीत सिकंद एसीपी वरियाम सिंह की निगरानी में कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर राजवंत सिंह की टीम ने नाकाबन्दी कर मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को चोरी के 21 मोबाइल फोन के साथ 2 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है
कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली की टीम ने लोकल अड्डे के पास नाकाबन्दी कर चोरी की मोबाइल और मोटरसाइकिल के साथ 3 आरोपियों की काबू किया। ये आरोपी मोबाइल फोन बेचने की ताक में रेलवे स्टेशन की और जा रहे थे। पुछताछ में इन्होंने बताया कि ये सारे मोबाइल इन तीनों ने मिलकर शिमलापुरी, गिल रोड, अरोड़ा प्लेस के इलाके से राह चलते लोगों से छीने है। ये ज्यादातर प्रवासी और औरतों को निशाना बनाते थे और शिमलापुरी के एक नई के माद्यम से चोरी के मोबाइल आगे बेच देते थे। आरोपियों की पहचान बिन्दरपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, सनी पुत्र राज कुमार, लाल बिहारी पुत्र राम चंद के रूप में हुई है। आरोपी नाई की ग्रिफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने आईपीसी के धारा 379-B, 411 के तहत मुकदमा न. 158 दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की करवाई की जायेगी।

Translate »