लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- पखोवाल में एसबीआई ऐटीएम लूट के मामले में पुलिस को बडी सफलता मिली है। गुप्त सुचना पर पीऐयू पुलिस ने रेड की तो नई लूट की योजना बना रहे दो डकैतों को काबू कर लिया गया। लेकिन पखोवाल लूट का मास्टर माईंड जवाहर नगर कैंप का सुखविंदर सिंह मोनी चकमा देने में कामयाब हो गया। मोनी की तलाश में छापेमारी की जा रही है पुलिस का दावा है कि जलद ही मोनी को काबू कर पखोवाल लूट का मामला पूरी तरह सुलझा लिया जाऐगा। मोनी पर पचास हजार का ईनाम भी रख दिया गया है।
पहले दो बार ऐटीएम तोडने में रहे नाकाम…
पखोवाल लूट से पहले डकैतों ने तीन बार ऐटीएम लूटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। 22-23 अक्तूबर की रात हैबोवाल के संधू नगर में एक्सिस बैंक के ऐटीएम को निशाना बनाया ओर फिर 29-30 अक्तूबर की रात अलटेस नगर में बैंक आफ इंडिया के ऐटीएम को लूटने की कोशिश की लेकिन दोनो ही बार नाकामयाब रहे।
यह हैं लूटेरे…
सुखविंदर सिंह मोनी ओर भतीजा अमृत मीतू जवाहर नगर कैंप से। दीपक दीपू शिमलापुरी से (अरैस्ट), गट्टू, सोनू, पिन्ना, अजय कुमार बब्ल (अरैस्ट), राकेश कुमार बाला ओर गुरजंट सिंह फिरोजपुर से बब्ल ओर दीपक पुलिस कस्टडी में हैं बाकी अभी फरार हैं।