नशे का कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-कमलजीत सिंह एस एच ओ
लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- समाज में नशा तस्करों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लुधियाना की तरफ से चलाई गई मुहिम के तहत थाना सलेम टाबरी के एसएचओ के दिशा निर्देश अनुसार जालंधर बाईपास चौक, नजदीक पीरु बंदा कट में नाकाबंदी की गई नाकाबंदी में खुद मौके पर एसएचओ कमलजीत सिंह सब इंस्पेक्टर मनजिंदर कौर एएसआई कुलविंदर सिंह, एएसआई प्रेम सिंह नाका बंदी ड्यूटी निभा रहे थे नाकाबंदी में सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी स्विफ्ट गाड़ी नं.DL-9CP-3264 मैं सवार होकर 3 व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया जब गहनता के साथ जांच की गई तो गाड़ी में से 100 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई आरोपियों की पहचान सिंदरी निवासी मुल्लापुर सनी सिंह निवासी गांव खेड़ी जट्टा जिला संगरूर और पवनदीप सिंह सुपुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव रशिन जिला लुधियाना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा पर मुकदमा दर्ज किया गया नशा तस्कर सनी सिंह ने बताया पवनदीप मेरा जीजा है, सिंदरी फुटबॉल स्टेट लेबल का खिलाड़ी है वह पिछले काफी समय से नशे की तस्करी कर रहे थे इस दौरान गुरविंदर सिंह गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।