भाजपा सरकार ने तीन अध्यादेशों से किसानों को पहुंचाया लाभ;ओम प्रकाश यादव
August 19, 2020
WEEKEND LOCKDOWN, DAILY NIGHT CURFEW FROM 7 P.M TO 5 A.M. IN ALL CITIES/TOWNS FROM TOMORROW, AS PUNJAB CM ANNOUNCES EMERGENCY MEASURES
August 20, 2020
Show all

किन्नर से छेड़खानी मामले में पुलिसकर्मी ने Paytm से ली रिश्वत

2000 रुपये की ली गयी रिश्वत – पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा ने दिए जांच के आदेश

सोनीपत 19 अगस्त 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (इन्दु/नवीन बंसल):- पुलिस की वर्दी फिर दागदार हुई है। यहां सोनीपत पुलिसकर्मी के पेटीएम से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोनीपत पुलिस डिजिटल इंडिया का पूरा फायदा उठा रही है। इसी के चलते अब नगद नहीं बल्कि पुलिस भी डिजिटल तरीके से रिश्वत खाकर अपनी डिजिटल जेब भर रही है। पेटीएम के जरिए पुलिस पैसे खाने लगी है।

दरअसल, सोनीपत के महाराज अग्रसेन चौक से ये मामला सामने आया, जहां एक किन्नर के साथ छेड़खानी के मामले में रिश्वत मांगी गई थी। सोनीपत के सेक्टर 12 निवासी सोमेश से यह रिश्वत ली गयी है। रिश्वत लेने के आरोप रणवीर नाम के पुलिसकर्मी पर लगे हैं। आरोपित पुलिसकर्मी रणवीर ने पेटीएम के जरिए दो हजार रुपये की रिश्वत सोमेश से ली। खुलासा होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप रंधावा के पास पूरा मामला पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Translate »