गोहाना (सोनीपत), 24 जून 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):- एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी है और इसे रोकने के लिए हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा। इसके लिए हमें आयुष विभाग द्वारा सुझाई गई आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन नियमित रूप से करना होगा। एसडीएम बुधवार को उपमंडलीय परिसर से आयुष विभाग की जन जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा नियमित रूप से आम जन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा चलाई गई इस वैन पर चिकित्सकों के नंबर भी दिए गए हैं। इन चिकित्सकों से कोई भी व्यक्ति फोन कर सलाह ले सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग की औषधियों का सेवन कोई भी व्यञ्चित कर सकता है। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सतीश कुमार खटकड़ व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी गोहाना डा. विनोद कुमार भी मौजूद थे।