21 MORE PATIENTS GET CURED IN DISTRICT LUDHIANA TODAY
June 30, 2020
सोनीपत में लघु सचिवालय की दुकानों-पार्किंग की निलामी सात जुलाई को
July 2, 2020
Show all

सोनीपत में कोविड -19 को ले कर फैमिली आई डी सर्वे में शिक्षकों का सहयोग करें जनता : जिला शिक्षा अधिकारी

कोरोना काल मे निभा रहे है शिक्षक डोर टू डोर सर्वे का सेवा ; सर्वे से होगा आम जन को फायदा

सोनीपत 1 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत में आम जनता के नकारात्मक रवैये के चलते जे बी टी अध्यापको को कोरोना काल मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन अध्यापको का कहना है कि उन्हें जिला प्रसाशन द्वारा सोनीपत में फैमिली आई डी बनाने के लिये सर्वे का काम दिया गया है। और उन्हें इस कार्य के लिये विभाग द्वारा कोई ट्रेनिंग भी नही दी गयी है। जिस कारण लोगो द्वारा पूछने पर की यह फैमिली आई डी किस लिये बन रही है वो कुछ नही बता पाते तो लोग उनके साथ सहयोग नही कर रहे। सर्वे कर रहे टीचरों का कहना है कि पहले लोगो को फैमिली आई डी के बारे में जागरूक किया जाए बाद में इस तरह का सर्वे करवाया जाए जिस से की लोग उन्हें सहयोग कर सके। शिक्षा विभाग के ये जे बी टी टीचर सर्वे के दौरान कोरोना से बचाव के साधन जैसे सेनेटाइजर, मास्क का इस्तेमाल कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। परन्तु कोरोना काल व चिलचिलाती गर्मी में ये शिक्षक जानत की उपेक्षा का शिकार बने हुए है । इस के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी जोगिंदर से पूछे जाने पर उन्हों ने कहा कि जनता इन टीचरों का सहयोग करे ये सर्वे उन्ही की भलाई के लिये किया जा रहा है। यह एक राष्ट्रीय सर्वे कार्यक्रम है। इस से आम जन को बहुत फायदा होगा। साथ ही उन्हों ने सर्वे कर रहे टीचरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मै सर्वे में लगे टीचरों के हौसले को सलाम करता हूँ। ओर यह भी बताया कि यह सर्वे एरिया वाइस दिया गया है । दिए गए एरिया के मकानों के सर्वे कार्य के बाद टीचरों का सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा। सर्वे कर रही टीम में शिला मोनिका, पिंकी, नीलम, निशा वत्स व रमेश के साथ ओर भी अन्य शिक्षक साथ थे।

Translate »